Sunday, 22 July 2018

Dhadak 2018 Hindi Movie PreDvd 300mb 480p 1GB 1.5GB 720p

Dhadak 2018 Hindi Movie PreDvd 300mb 480p 1GB 1.5GB 720p
NOWhttp://koraipur.blogspot.com/
Rating: 2.3/10
Director: Shashank Khaitan
Writers: Shashank Khaitan (screenplay), Nagraj Manjule (story)
Stars: Janhvi Kapoor, Ishaan Khattar, Ashutosh Rana
Runtime: 2h 18min
Genre: Drama, Romance
Released: 20 July 2018
Storyline: From the moment they set eyes on each other, Madhukar and Parthavi felt something familiar, something pure, but as their love blossomed, so did their problems. Torn between society and their families, their fate became uncertain. DHADAK is a simple, passionate story about first love.
Set in Rajasthan, this love story explores how the protagonists deal with issues like differences between castes and honor killings.

Thursday, 19 July 2018

Whatsapp - यूजर्स अब नहीं कर सकेंगे.. 5 बार से ज्यादा यह काम, जल्द आएगा फीचर..

Whatsapp यूजर्स अब नहीं कर सकेंगे 5 बार से ज्यादा यह काम, जल्द आएगा फीचर



इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस Whatsapp अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा फीचर लाने जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि भारत में गलत जानकारी, फेक न्यूज को रोकने के लिए वह फॉरवर्ड मैसेज करने की लिमिट, पांच यूजर्स तक करने जा रही है।,
कंपनी ने शुक्रवार सुबह ई-मेल के जरिए से जानकारी दी कि भारत में किसी भी अन्य देश के मुकाबले मैसेज, फोटोज और ,वीडियोज को ज्यादा फॉर्वर्ड किया जाता है। ऐसे में यहां फॉर्वड मैसेज को लेकर एक नया फीचर ,लॉन्च करने जा  रहे हैं। यह फीचर अभी बतौर टेस्टिंग शुरू किया जा रहा है ! 
इस फीचर के बाद यूजर्स भारत में सिर्फ पांच लोगों को ही वीडियो, फोटोज शेयर कर सकेंगे। कंपनी ने आगे कहा कि जैसे ही पांच बार वीडियो और फोटोज शेयर किए जाएंगे, उसके बाद हम फॉर्वड ऑप्शन को हटा देंगे।
बता दें कि व्हाट्सएप का फॉरवर्ड फीचर 11 जुलाई को लॉन्च किया गया था। इस फीचर के बाद जो भी यूजर कोई मैसेज को फॉरवर्ड करता था, तो उसके ऊपर फॉरवर्ड लेबल आ जाता था। इससे यूजर को आसानी आसानी से पहचान सकता है कि कौन सा मैसेज फॉरवर्ड है या नहीं। 
वहीं, इसके पहले बयान में व्हाट्सएप ने कहा था कि वह फेक न्यूज को फैलने के लिए रोकने के लिए वह अकादमिक विशेषज्ञों और कानून प्रवर्तन एजेंटों की सलाह ले रहा है। मालूम हो कि व्हाट्सटेप के देशभर में 230 मिलयन यूजर्स हैं। इसके अलावा . पूरे देशभर में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या की बात करें तो यह 1.5 बिलियन है।

Chrome के नए वर्जन में ऑटो प्ले वीडियो का ऑडियो बंद होगा

Chrome के नए वर्जन में ऑटो प्ले वीडियो का ऑडियो बंद होगा


ब्राउजर में कुछ वीडियो साउंड के साथ खुद प्ले हो जाते हैं। इससे यूजर को परेशानी उठानी पड़ती है, मगर अब गूगल ने इसे गंभीरता से लिया है। गूगल के ब्राउजर 'क्रोम वर्जन 66' में कुछ नए प्रावधान शामिल किए गए हैं। गूगल क्रोम का अगला अपडेट वर्जन 'क्रोम वर्जन 66' है। इसमें केवल वहीं वीडियो ऑटो प्ले होंगे जिनमें साउंड को ऑन करने के लिए, उन पर क्लिक करना होगा। अभी यह वर्जन बीटा चैनल में है और सभी परीक्षण पूरे होने के बाद इसे अगले महीने तक लॉन्च किया जा सकता है। 
इस तरह के कुछ बदलाव जनवरी में जारी किए गए क्रोम वर्जन 64 में हैं। इसमें आप किसी भी वेबसाइट को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं। गूगल क्रोम ऐसा पहला ब्राउजर नहीं होगा जिसमें ऐसे फीचर होंगे, बल्कि एप्पल के सफारी ब्राउजर में भी ऐसा ही फीचर है। Safari 11 में ऑटो प्ले ब्लॉक का टूल दिया गया है जो लोगों को ऐसे वीडियो पर नियंत्रण देता है।
इंटरनेट डाटा की भी करता है बचत 
11 दिसंबर 2008 में लॉन्च होने वाले क्रोम ब्राउजर में डाटा बचाने के लिए एक फीचर दिया गया है। इस फीचर का नाम 'डाटा सेवर' है। वैसे तो यह अधिकतर फोन में डिफॉल्ट ऑन आता है और जिनके फोन में ऑन नहीं है, वे इसे क्रोम की सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं। यह ग्राफ की मदद से बचाए गए इंटरनेट डाटा की मात्रा भी बताता है। 

जानें क्रोम ब्राउजर के तीन खास फीचर


स्मार्टफोन हो या कंप्यूटर, इंटरनेट सर्फिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल क्रोम ब्राउजर ही होता है। क्रोम ब्राउजर में कई ऐसे फीचर हैं, जिनके इस्तेमाल से इसे और ज्यादा स्मार्ट बनाया जा सकता है। 
इनकॉगनिटो मोड 
आप इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए किसी दूसरे का कंप्यूटर, फोन या इंटरनेट कैफे का उपयोग करते हैं, तो यह कभी नहीं चाहेंगे कि जो भी आपने सर्च किया है, उसकी हिस्ट्री कोई और देखे। ऐसी स्थिति में इनकॉगनिटो मोड का सहारा ले सकते हैं। यह फीचर ब्राउजर के मेन्यू में मिलेगा।
डाटा सेवर
यह सेवा विशेष कर मोबाइल के लिए फायदेमंद है। इसके माध्यम से आप ढेर सारा डाटा बचा सकते हैं। गूगल क्रोम ब्राउजर की सेटिंग में जाकर सबसे नीचे आपको डाटा सेवर का विकल्प दिखाई देगा। उसे ऑन कर दें। इससे आपकी ब्राउजिंग भी थोड़ी तेज भी हो जाएगी।
डायरेक्ट सर्च 
क्या आपको मालूम है कि क्रोम पर पेज सर्फ करते हुए भी गूगल सर्च किया जा सकता है। इसके लिए अलग से टैब खोलने की आवश्यकता नहीं है। आप किसी पेज पर हैं और जिस शब्द को सर्च करना है, उस पर कुछ देर टच करके रखें। इसके साथ ही नीचे गूगल लोगों के साथ वह शब्द आ जाएगा। गूगल लोगो पर टच करते ही उसी पेज पर रहते हुए इसे सर्च कर सकते हैं। 

क्रोम ब्राउजर खोलते ही खुली मिलेंगी पसंदीदा वेबसाइट, जानें कैसे

कंप्यूटर और लैपटॉप पर बहुत से लोग क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कुछ जरूरी वेबसाइट होती है जिन्हें ब्राउजर ओपेन करते ही खोलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रोम ब्राउजर में एक फीचर ऐसा भी है जिसकी मदद से आप अपनी पसंदीदा वेबसाइट बिना टाइप किए खोल सकते हैं। 
गूगल के क्रोम ब्राउजर पर टेक्स्ट बड़ा करने के लिए ब्राउजर की सेटिंग में जाना होगा। इसके लिए ब्राउजर में ऊपर की तरफ दाईं ओर दिए गए तीन बिन्दुओं (डॉट) वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक छोटी सी स्क्रीन खुलेगी जिसमें नीचे की ओर सेटिंग लिखा होगा। सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद एक नए टैब में सेटिंग खुल जाएगी। इसके बाद सबसे नीचे दिए गए 'ऑन स्टार्टअप' नाम का विकल्प मिलेगा। इसमें तीन बॉक्स मौजूद हैं। इसमें सबसे नीचे जिसमें 'ओपेन ए स्पेसिफिक पेज और सेट ऑफ पेज' लिखा होगा, उसके सामने दिए गए बक्से में क्लिक कर दें। इसके बाद 'एड ए न्यू पेज' और 'यूज करेंट पेज' का विकल्प मिलेगा। 'एड ए न्यू पेज' पर क्लिक करने के बाद यूजर को उस वेबसाइट का यूआरएल टाइप/पेस्ट  करना होगा जिसे वह हमेशा ब्राउजर में देखना चाहता है। एक से ज्यादा वेबसाइट सेव करने के लिए 'एड' वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसके अलावा अगर वर्तमान समय के क्रोम ब्राउजर में वह वेबसाइट खुली है तो यूजर 'यूज करेंट पेजेस' का विकल्प अपना सकते हैं। ऐसा करने के बाद जब भी यूजर अपने कंप्यूटर पर क्रोम ब्राउजर खोलेंगे तो उन्हें पसंदीदा वेबसाइट खुली मिलेंगी। 
जो बंद किया वही खुलेंगी
क्रोम ब्राउजर का एक अन्य फीचर यह है कि जो टैब ब्राउजर बंद होते वक्त चल रह थीं दोबारा ओपेन करने के बाद वही दोबारा खुली मिलेंगी। इसके लिए ब्राउजर की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद सबसे नीचे On startup का सेग्मेंट मिलेगा जिसमें Continue where you left off का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद जब भी आप अपना ब्राउजर ओपेन करेंगे तो बंद करते वक्त जो वेबसाइट खुली थीं वह दोबारा खुली दिखाई देंगी।  

क्रोम में पाएं फाइल मैनेजर जैसा फीचर 
गूगल के क्रोम ब्राउजर एप में डाउनलोड विकल्प का इस्तेमाल कर वेबपेज या स्टोरी को भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं ताकि इंटनरेट न होने पर भी उसे पढ़ा या इस्तेमाल किया जा सके। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए क्रोम ब्राउजर में ऊपर की तरफ दाईं ओर दिए गए तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद दाईं ओर एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमें सेटिंग समेत कई विकल्प दिखेंगे। इसमें सबसे ऊपर डाउनलोड का आइकन मिलेगा, उस पर क्लिक करने के बाद वह वेबपेज  खुद ब खुद सेव हो जाएगा। अगर आपके ब्राउजर में यह फीचर नहीं आ रहा है तो क्रोम  एप को गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अपडेट कर लें।

jio phone only 501 rupess

aaj se jio phone mater 501 rupes men milega apne kisi bhi najdiki jio store pr jakr apna koi bhi purana ficher phone lekar jana hoga aour us mobile ko dena hoga aour sath men 501 rupess dena hoga , jio store wale apko ek new ficher phone denge
        jaruri baten =  purana mobile working candiction men hona chahiye

Now get JioPhone for just Rs 501 starting Saturday

जिओ फ़ोन सिर्फ 501 रुपया 

आज से सेलिंग स्टार्ट हो गया है अपने नजदीकी जिओ स्टोर  पर जाये 

JIO PHONE ONLY PRICE 501 जिओ फ़ोन सिर्फ 501 रुपया

जिओ फ़ोन सिर्फ 501 रुपया 
jio ग्रहक को खुसखबरी २० जुलाई से आपने आपने  नजदीकी जिओ स्टोर पर जाकर कोई भी पुराना फीचर फ़ोन देकर नया जिओ फ़ोन ले सकते है और उसमे नया फीचर भी आया हुवा जो अब उसमे  व्हाट्सअप ,फेसबुक और गूगल अस्सिटेंट apps  का भी फीचर मौजूद है जो बोल कर मोबाइल को ऑपरेट कर सकते है
                  और पुराने जिओ फ़ोन में 15 अगस्त से व्हाट्सअप फेसबुक जिओ अस्सिटेंट का आप का अपडेट आ जाये गा
 

Wednesday, 18 July 2018

BSNL यूजर्स के लिए धमाकेदार खबर, सिर्फ इतने रुपये में मिल रहा है रोजाना 20 जीबी डाटा

BSNL यूजर्स के लिए धमाकेदार खबर, सिर्फ इतने रुपये में मिल रहा है रोजाना 20 जीबी डाटा

इस प्लान के बारे में जानकारी देते हुए BSNL बोर्ड मेंबर एनके मेहता ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि कंपनी का यह व्यक्तिगत, छोटे और मध्यमवर्गीय बिजनेस के लिए फायदेमंद होगा।
उन्होंने कहा कि BSNL उच्च गुणवत्ता, सबसे किफायती और डाटा सेवाओं की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, BSNL ने हाल ही में अपने एक ब्रॉडबैंड प्लान में भी बदलाव किया था। 99 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में कंपनी 20 एमबीपीएस की स्पीड दे रही थी। 

BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब मिल रहा है 1500 GB डाटा

BSNL यूजर्स के लिए अहम खबर, आपको मिल रहा है 1500 GB डाटा 
पिछले दिनों मुंबई में आयोजित की गई रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में जियो गीगाफाइबर की घोषणा की गई। इसके बाद अब ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली अन्य कंपनियों ने भी अपने प्लान्स में बदलाव करने शुरू कर दिए। अभी जियो गीगा फाइबर की शुरुआत हुई नहीं है, इससे पहले बीएसएनएल ने अपने प्लान में बदलाव किया है