Thursday, 19 July 2018

Chrome के नए वर्जन में ऑटो प्ले वीडियो का ऑडियो बंद होगा

Chrome के नए वर्जन में ऑटो प्ले वीडियो का ऑडियो बंद होगा


ब्राउजर में कुछ वीडियो साउंड के साथ खुद प्ले हो जाते हैं। इससे यूजर को परेशानी उठानी पड़ती है, मगर अब गूगल ने इसे गंभीरता से लिया है। गूगल के ब्राउजर 'क्रोम वर्जन 66' में कुछ नए प्रावधान शामिल किए गए हैं। गूगल क्रोम का अगला अपडेट वर्जन 'क्रोम वर्जन 66' है। इसमें केवल वहीं वीडियो ऑटो प्ले होंगे जिनमें साउंड को ऑन करने के लिए, उन पर क्लिक करना होगा। अभी यह वर्जन बीटा चैनल में है और सभी परीक्षण पूरे होने के बाद इसे अगले महीने तक लॉन्च किया जा सकता है। 
इस तरह के कुछ बदलाव जनवरी में जारी किए गए क्रोम वर्जन 64 में हैं। इसमें आप किसी भी वेबसाइट को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं। गूगल क्रोम ऐसा पहला ब्राउजर नहीं होगा जिसमें ऐसे फीचर होंगे, बल्कि एप्पल के सफारी ब्राउजर में भी ऐसा ही फीचर है। Safari 11 में ऑटो प्ले ब्लॉक का टूल दिया गया है जो लोगों को ऐसे वीडियो पर नियंत्रण देता है।
इंटरनेट डाटा की भी करता है बचत 
11 दिसंबर 2008 में लॉन्च होने वाले क्रोम ब्राउजर में डाटा बचाने के लिए एक फीचर दिया गया है। इस फीचर का नाम 'डाटा सेवर' है। वैसे तो यह अधिकतर फोन में डिफॉल्ट ऑन आता है और जिनके फोन में ऑन नहीं है, वे इसे क्रोम की सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं। यह ग्राफ की मदद से बचाए गए इंटरनेट डाटा की मात्रा भी बताता है। 

No comments:

Post a Comment